कल्याण | 16 जनवरी 2026
नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन (NRMU) ओपन लाईन ब्रांच, कल्याण की ओर से आज एक महत्वपूर्ण और सौहार्दपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त ADEE/TD/KYN श्री दिलीप सोरटे सर एवं DEE/TD/KYN से पदोन्नति प्राप्त कर SR DEE/TD/KYN बने श्री के.के. राजपूत सर का हार, शॉल और बुके देकर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान रेलवे कामगारों से जुड़ी विभिन्न ज्वलंत समस्याओं, कार्यस्थल सुविधाओं और प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तृत एवं सकारात्मक चर्चा हुई। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्मचारियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान और आवश्यक निर्णय जल्द लेने का भरोसा दिलाया।
इस पहल से रेलवे कर्मचारियों में उत्साह का माहौल देखा गया तथा यूनियन और प्रशासन के बीच संवाद और समन्वय और अधिक मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रमुख रूप से उपस्थित
कॉम सतीशन,कॉम सुनिल ठेंगे,कॉम सुनिल दळवी,कॉम संजय कुमार,कॉम सुनिल मेस्त्री,कॉम दीपक सावंत,कॉम अरविंद कुमार,कॉम रोशन राजपूत,कॉम अतुल समुद्रे
महिला प्रतिनिधि
कॉम निकिता गवारे,कॉम मीनाक्षी जगणित,मंजुश्री बालापुरे.
👉 NRMU कल्याण ओपन लाईन ब्रांच का यह कार्यक्रम कामगार हितों की रक्षा और त्वरित निर्णय प्रक्रिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



Post a Comment
0 Comments