Type Here to Get Search Results !

Objectives

Objectives

NRMU की ओर से ADEE (TD) KYN दिलीप सोरटे सर का स्वागत, नववर्ष की शुभकामनाएं

वृत्तरत्न नव महाराष्ट्र न्यूज

संपादकीय

कल्याण, — नये साल के अवसर पर NRMU (नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन) की ओर से नवनियुक्त ADEE (TD) KYN श्री दिलीप सोरटे सर का पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया और उन्हें नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।

इस अवसर पर OHE विभाग की ओर से कॉम. सुनिल दळवी, कॉम. सुनिल ठेंगे, कॉम. दीपक सावंत एवं कॉम. संजय चव्हाण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी OHE डिपो एवं ऑफिसों में टेबल कैलेंडर और वॉल कैलेंडर का वितरण भी किया गया।

NRMU की ओर से श्री सोरटे सर के कार्यकाल के लिए शुभेच्छाएं व्यक्त की गईं तथा संगठन और प्रशासन के बीच समन्वय से कार्य करने की अपेक्षा जताई गई।



Post a Comment

0 Comments